City Post Live
NEWS 24x7

लगातार 10वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, पटना में पहुंचा 80 के पार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लगातार 10वें दिन बढ़े पेट्रोल के दाम, पटना में पहुंचा 80 के पार

सिटी पोस्ट लाइव : मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के कीमत में लगातार 10वें दिन बढ़ोतरी देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तले की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से तेल कंपनियां लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करती जा रही हैं. और इसका असर आम आदमी के जेब पर पड़ रहा है. दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल-16 पैसे बढ़कर 80 के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में पेट्रोल 79.31 प्रति लीटर में मिल रहा है. वहीं डीजल 71.34 पैसे प्रति लीटर है. जो भारत के अबतक के इतिहास में सबसे ज्यादा महंगा है.

 

वहीँ पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 85.51 रूपये पर पहुंच गई जबकि डीज़ल 76.95 रूपये प्रति लीटर मिल रहा है. पटना के अलावा देश की अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीज़ल के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है. मुंबई में पेट्रोल सबसे ज्यादा महंगा मिल रहा है. एक लीटर पेट्रोल 86 रुपये 72 पैसे और डीजल 75.74/लीटर. इसके अलावा कोलकाता, चेन्नई और पटना में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई.

 

 

बता दें कि पेट्रोल 16 अगस्त के बाद से अब तक दो रुपये 16 पैसे प्रति लीटर और डीजल 2.61 रुपये प्रति लीटर बढ़ गया है. जानकारों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बढ़ने की वजह से भारत में भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही है. साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार गिरावट भी तेल के बढ़ते दाम के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें – बेगूसराय बालिका गृह की लड़की ने शीशा निगल की आत्महत्या की कोशिश, लगाया बड़ा आरोप

 

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.