बिहार के चीनी मिलों को सरकार का निर्देश, गन्ना किसानों के बकाया राशि का करें भुगतान
सिटी पोस्ट लाइव : देश में लॉकडाउन के बीच सरकार ने गन्ना किसानों को थोड़ी राहत देने की बात की है. सरकार ने बिहार की सभी निजी चीनी मीलों को निर्देश सिया है कि किसानों के बकाया राशि का जल्द भुगतान कर दें. ताकि इस महामारी में किसानों को थोड़ी रहत मिल सके. वहीं एचपीसीएल बायो फ्यूएल्स लि. की तरफ से चलाए जाने वाले मिलों के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से भी बात की गई है. ताकि कम्पनी जल्द से जल्द किसानों की बकाये राशि की भुगतान कर दें.
बता दें बिहार में कुल 11 निजी चीनी मिल हैं. जिनपर लगभग किसानों का 2019-20 में 934.34 करोड़ बकाया है. उपमख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की इकाई एचपीसीएल बायो फ्यूएल्स लि. द्वारा संचालित लौरिया और सुगौली चीनी मिल द्वारा अब तक मात्र 10 से 12 प्रतिशत गन्ना मूल्य का ही भुगतान किया गया है. लौरिया चीनी मिल पर किसानों के बकाए 80.36 करोड़ और सुगौली पर 58.84 करोड़ के अविलम्ब भुगतान के लिए उन्होंने केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धमेन्द्र प्रधान से आग्रह किया है.
Comments are closed.