पटना हाईकोर्ट में अब ई-कोर्ट फी बिक्री की होगी शुरुवात, आज दिया गया प्रेजेंटेशन
अब पटना हाई कोर्ट से ई-कोर्ट फी की बिक्री की शुरुआत होगी,
पटना हाईकोर्ट में अब ई-कोर्ट फी बिक्री की होगी शुरुवात, आज दिया गया प्रेजेंटेशन
सिटी पोस्ट लाइव :मंगलवार को स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से रविरंजन ने एडवोकेट एसोसिएशन के हॉल में प्रेजेंटेशन देकर ई-कोर्ट फी के बारे में वकीलों को बताया. उन्होंने कहा कि अब घर बैठे जरूरत के अनुसार ई-कोर्ट फी टिकट की खरीद की जा सकेगी.यह सिस्टम आसान,सुरक्षित और सरल है. देश के आधे दर्जन हाई कोर्ट में इस सिस्टम से ई-कोर्ट फी की बिक्री सफलता पूर्वक हो रही है. ऑन लाईन से भी ई-कोर्ट फी की खरीद की जा सकती है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश चन्द्र वर्मा ने इसके पहले कहा कि अगले महीने की 8 तारीख से ई-कोर्ट फी टिकट की बिक्री की शुरुआत हाई कोर्ट से हो जाएगी.बाद में पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता वेलफेयर स्टाम्प की बिक्री भी इसी के जरिए की जाएगी ताकि जाली स्टाम्प की समस्या ही समाप्त हो जाए. इस सिस्टम से न केवल आमदनी बढ़ेगी बल्कि वकीलों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू भी किया जा सकेगा.
Comments are closed.