पटना एयरपोर्ट से शुरू होगी एयर कार्गो की सेवा

City Post Live

बिहार के मालदह व जर्दालु आम आैर शाही लीची और  सब्जी उत्पादकों के के लिए बड़ी खबर है .अब पटना एयरपोर्ट से एयर कार्गो की सेवा शुरू होने जा रही है जिसका इस्तेमाल कर वो सीधे अपना शब्जी और फल  विदेश पायेगें.  कस्टम के चीफ कमिश्नर कैलाशचंद गुप्ता ने कहा कि पटना में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, लेकिन इंटरनेशनल उड़ान नहीं है.इस बात को ही ध्यान में रखते हुए पटना से विमान के जरिए फल-सब्जी को कोलकाता भेजा जाएगा, फिर वहां से दूसरे देशों में सप्लाई की जाएगी. इसको लेकर कोलकाता के एपीईडीए ने पटना समेत कई एयरपोर्ट से फल-सब्जी जैसे सामान के एक्सपोर्ट में दिलचस्पी दिखाई है. कई विमान कंपनियों (स्पाइस जेट, जेट एयरवेज) ने भी संपर्क साधा है.

कस्टम कमिश्नर विनायक चंद्र गुप्ता ने बताया कि अगले तीन-चार महीने में एयर कार्गो सेवा शुरू होने की संभावना है.  यानी अब बिहार के फल और शब्जी उत्पादक अपना प्रोडक्ट सीधे विदेश भेंज कर ज्यादा कमाई कर पायेगें. गौरतलब है कि अभी भी बिहार से मालदह व जर्दालु आम आैर शाही लीची को विदेश भेंज जाता है .लेकिन इसका कोई खास अ उत्पादकों को नहीं मिल पता था .बिचौलिए सारा लाभ उठा लेते थे .लेकिन अब कार्गो  सेवा शुरू हो जाने से इसका लाभ उन्हें भी मिलाने लगेगा .

Share This Article