City Post Live
NEWS 24x7

पलामू सांसद ने डेहरी ऑन सोन से रांची के लिए नयी इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पलामू सांसद ने डेहरी ऑन सोन से रांची के लिए नयी इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सिटी पोस्ट लाइव : डालटनगंज, गढ़वा पलामू जिला वासियों को झारखंड की राजधानी रांची जाने के लिये कोई भी सुविधा जनक यात्री ट्रेन नहीं थी। जिसकी मांग जिले के लोग लम्बे अर्से से करते आ रहे थे। आज रविवार को सांसद बीडी राम ने उसे पूर कर दिखाया। डालटनगंज रेलवे स्टेशन से डेहरी ऑन सोन रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर सांसद बीडी राम,स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, विधायक आलोक चौरसिया, राधाकृष्ण किशोर एवं पूर्व मध्य रेले धनबाद मंडल के डीआरएम ए.के. मिश्रा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर पलामू सांसद श्री बी. डी.राम ने कहा कि यह चंदवा टोरी लोहरदगा रेल खंड पर एक नयी ट्रेन चलाने के लिये मै 21 दिसम्बर 2017 से ही प्रयासरत था और इस संबंध में रेल मंत्री पियुष गोयल से मिलकर प्रस्ताव रखा था।

जिसे रेल मंत्री ने पूरा कर दियाजो आज यात्रियों के लिये समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि रांची चोपन एक्सप्रेस ट्रेन चंदवा टोरी होते हुए भाया लोहरदगा चलाने की मांग किया। जिसकी मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन ट्रेन के समय को लेकर थोड़ी परेशानी हो रही है। जिसे दूर करते हुए बहुत जल्द ही इस ट्रेनो को परिचालन को शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद मंडल के लिये एक हजार करोड़ रूपये की राशि विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया हेै। इसमें 58 लाख 61 हजार रूपये का काम पूरा हो चुका है,तथा 678 करोड़ की लागत से परियोजनाओं का कामक चल रहा है।

उन्होंने कहा कि लालगढ़ पंजरी सबवे निमार्ण की मांग भी काफी पुरानी हेै। जिस पर बहुत जल्द ही काम लगाया जायेगा। डीआरएम ए.के. मिश्रा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि धनबाद रेल मंडल में यात्रियों के सुविधा के लिये सभी स्टेशनों का जीर्णोद्वार का काम किया जा रहा हेेै। तथा शेष कार्य प्रक्रियाधीन है। गढ़वा रोड़ स्टेशन पर दिव्यांगों के लिये शौचालय,प्लेटफार्म का निमार्ण कराया जा रहा हेै। इसके साथ ही डालटनगंज,बरवाडीह,लातेहार एवं चंदवा टोरी स्टेशनों पर भी काम कराया जा रहा है। उन्होंने नयी ट्रेन की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ट्रेन डेहरी ऑन सोन से प्रात: चार बजे खुलेगी जो रांची 10.15 बजे पहुंचेगी।

स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार मिलकर जनता के लिये काम कर रही हेै। इस ट्रेन के खुल जाने से काफी सहुलियत होगी। तथा गरीब परिवार को रांची आने व जाने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। इस नयी ट्रैन को लेकर रांची जाने में चालक प्रितम प्रियदर्शी एवं सह चालक विपिन कुमार को सौभाग्य मिला ट्रेन में सफर कर रहे यात्री अपने आप को उद्घाटन के अवसर पर सौभाग्यशाली मानकर काफी प्रसन्न थे। इस मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ,मनोज सिंह, मेयर अरूणा शंकर, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय सिंह, उपमेयर मंगल सिंह, स्टेशन प्रबंधक ए.के. तिवारी, श्याम नारायण दुबे, शारदा महेश प्रसाद सिंह, अलख पाण्डेय,रेल अधिवक्ता संजय सिन्हा, मंजू गुप्ता, विभाकर पाण्डेय, विपिन सिंह, समेत अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।

विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.