City Post Live
NEWS 24x7

निठल्ले कर्मियों को नीतीश सरकार ने किया जबरिया रिटायर, सैकड़ों हैं निशाने पर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : ठीक से अपनी ड्यूटी का निर्वाह नहीं करना नौकरी से हाथ धोने की वजह बन सकता है.बिहार सरकार ने अब ऐसे लोगों को जबरिया नौकरी से रिटायर्ड करने की योजना बना रही है.आज इसकी विधिवत शुरुवात भी हो गई.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट (Bihar cabinet) की बैठक में 9 एजेंडे पर मुहर लगी.इस कैबिनेट की बैठक में  50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मियों को जबरन रिटायर करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहली कार्रवाई भी की गई और भवन निर्माण विभाग  के छह कर्मियों को सेवानिवृति दे दी गई .

जिन छह लोगों को सेवानिवृति दी गई इनमें पटना प्रमंडल 2 के योजना कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार, पटना संरचना अंचल के कार्यपालक कुमार राजेश, भवन निरूपण अंचल 2 के कार्यपालक अभियंता सतीश कुमार, सीतामढ़ी अंचल 2 के सहायक अभियंता रवि प्रकाश, गया भवन प्रमंडल कनीय अभियंता श्याम सुंदर शर्मा और दरभंगा के कनीय अभियंता प्रवीण पंडित और भवन निर्माण मुजफ्फरपुर के सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार के नाम शामिल हैं. इन सबको सरकारी कामकाज में खराब परफॉर्मेंस करने के आरोप में सेवानिवृति दी गई है.

सरकार के इस कदम से सरकारी कर्मियों के बीच हडकंप मचा हुआ है.सूत्रों के अनुसार सरकार ऐसे सभी कर्मियों की पहचान करने में जुटी है जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं.बहुत जल्द लाखों सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जबरिया रिटायर किये जाने वाले हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.