अर्थव्यवस्था की हालत पर मनमोहन ने जताई चिंता, वित्त मंत्री ने कहा- जुटे हैं काम में
सिटी पोस्ट लाइव : जीडीपी के लुढ़क कर 5 फिसद पर पहुँच जाने से देश में हाहाकार मचा है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था की हालत को चिंताजनक बताते हुए इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहरा दिया है. उन्होंने मंदी के लिए सीधेतौर पर नोटबंदी और GST को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि विकास दर का 5% पर पहुंच जाना दिखाता है कि हम लंबे समय तक रहने वाली मंदी के भंवर में फंस चुके हैं. इसकी वजह मोदी सरकार का खराब मैनेजमेंट है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वर्तमान में अर्थव्यवस्था की हालत बहुत चिंताजनक है. पिछली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि मात्र पांच प्रतिशत तक सीमित रहना नरमी के लंबे समय तक बने रहने का संकेत है. मोदी सरकार के चौतरफा कुप्रबंधन के कारण यह नरमी आई है. पूर्व पीएम ने मोदी सरकार को बदले की राजनीति छोड़कर अर्थव्यवस्था को इस मानव-रचित संकट से उबारने के लिए सही सोच-समझ वाले समझदार लोगों से विचार विमर्श करने की नसीहत दी है.
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं उनकी बात सुनूंगी. सरकार इकॉनमी के विभिन्न सेक्टरों से जुड़े लोगों से सलाह ले रही है. हाल में की गई घोषणाएं ऐसे ही परामर्श का नतीजा हैं.
Comments are closed.