तेल के दामों पर सरकार जल्द लेगी राहत भरा फैसला : अमित शाह
सिटी पोस्ट लाइव : तेल के बढ़ते दामों पर जल्द ही राहत भरी ख़बर मिल सकती है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तेल के बढ़ते दाम को सरकार गंभीरता से ले रही है. पेट्रोलियम मंत्री इस पर काम कर रहे हैं. वो तेल कंपनियों से भी बातचीत कर रहे हैं. आने वाले 2 या 3 दिन के अंदर तेल के दामों पर फैसला किया जाएगा. बता दें कि कर्नाटक चुनाव खत्म होने के बाद तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि इसका चुनाव से कोई वास्ता नहीं है.
दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों मे उछाल का असर देश में भी देखने को मिला है. मंगलवार यानी 22 मई को लगातार नौंवे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 76.87 रुपये प्रति लीटर है. पिछले एक हफ्ते के दौरान देश में पेट्रोल की कीमतों में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम पिछले पांच साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. हालांकि यह भी सच है कि दुनिया के कई देशों में पेट्रोल के दाम भारत से ज्यादा बढ़े हैं. फिनलैंड, मॉरीशस, ग्रेनाडा में तेल के दाम ज्यादा बढ़े हैं.
Comments are closed.