जेवराती मांग सुस्त पड़ने से सोना 20 रुपए लुढ़का, चांदी में 100 रुपए की तेजी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर जेवराती मांग सुस्त पडऩे से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए लुढक़कर 32,000 के नीचे 31,980 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी में 100 रुपए की तेजी रही और यह 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट का रूख रहा।

लंदन का सोना हाजिर 3.05 डॉलर फिसलकर 1309.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान अमेरिका सोना वायदा 2.9 डॉलर की गिरावट में 1309.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में भी गिरावट रही और यह 0.3 डॉलर की सुस्ती में 16.37 डॉलर प्रति औंस बोली गई। अंतरराष्ट्रीय दबाव और घरेलू बाजार में उठाव कमजोर रहने से सोना स्टैंडर्ड 20 रुपए लुढक़कर 31,980 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।

सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 31,830 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। गिन्नी 24,700 रुपए प्रति 8 ग्राम पर टिकी रही। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 100 रुपये की बढ़त के साथ 40,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। इस दौरान चांदी वायदा में 150 रुपए की तेजी रही और यह 39,065 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74,000 और 75,000 रुपए प्रति सैंकड़ा के भाव पर पड़े रहे।

Share This Article