अब फॉरन एक्सचेंज कर सकते हैं पेटीएम से, शुरू हुई सेवाएं
पेटीएम 20 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के लिए फॉरेन एक्सचेंज सेवा देगा
अब फॉरन एक्सचेंज कर सकते हैं पेटीएम से, शुरू हुई सेवाएं
सिटी पोस्ट लाइव : ई-पेमेंट वॉलेट पेटीएम ने अपनी नई सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं बुधवार से शुरू की गई हैं। इसके तहत अब पेटीएम 20 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के लिए फॉरेन एक्सचेंज सेवा देगा। इस बारे में जानकारी देते हुए पेटीएम ने कहा कि वो फॉरेक्स कार्ड एंड कैश सेवा शुरू करेगा। इसके तहत दो प्रतिशत का भुगतान करके वर्तमान दरों पर विदेशी मुद्रा का एक्सचेंज यानि की उन्हें बदला जा सकता है। इसमें बाकी का भुगतान डिलिवरी के वक्त किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि ग्राहकों को विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने के लिए किसी भी तरह के कमीशन, सेवा शुल्क या अन्य छिपे हुए शुल्क नहीं देने होंगे। ग्राहकों को एक फोरेक्स कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड में किसी एक वित्त वर्ष में 250,000 डॉलर लोड कर सकेंगे और करेंसी नोट्स के रूप में 3,000 डॉलर तक की खरीद कर सकेंगे।
कंपनी बहु मुद्रा विदेशी मुद्रा कार्ड और विदेशी मुद्रा नकद की पेशकश करेगी। इसके लिए भारत में मौजूद उनके ऑउटलेट से बहु मुद्रा विदेशी मुद्रा कार्ड और विदेशी मुद्रा नकद लिया जा सकता है या इसे ऑनलाइन भी मंगाया जा सकता है जो 48 घंटे में घर पर डिलिवर कर दिया जाएगा। पेटीएम की इस सेवा में अमेरिकी डॉलर, यूरो, पाउंड, चीनी युआन, हांगकांग डॉलर, सिंगापुर डॉलर, आदि शामिल हैं। इसके जरिए ज्यादा यात्रा करने वालों को अपनी टिकट बुकिंग के समय ही फॉरेक्स खरीदने का मौका मिलेगा। इसमें दिए गए फॉरेक्स कार्ड का बैलेंस ऑनलाइन या दुनियाभर में मौजूद कई एटीएम से पता किया जा सकता है। इस बारे में पेटीएम के उपाध्यक्ष अभिषेक राजन ने कहा कि हमें पता चला कि हमारे ग्राहकों को आम तौर पर खुद के लिए एक भरोसेमंद विदेशी मुद्रा सेवा की आवश्यकता होती है। हमने इसे अपने लिए एक महत्वपूर्ण अवसर मानकर एक विदेशी मुद्रा सेवा खरीदने की सेवा लॉन्च कर दी।
Comments are closed.