जेब पर फिर पड़ेगा असर, महंगी हुई रसोई गैस, जानिए कितनी हो गई कीमत
सिटी पोस्ट लाइव : तेल एवं गैस कंपनियों ने गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में तगड़ी वृद्धि की है। इसके लिए अब 60 रुपये प्रति सिलिंडर अधिक भुगतान करना होगा। साथ ही कॉमर्शियल सिलिंडर भी 90 रुपये महंगा हो गया है। नई दरें एक अक्टूबर से प्रभावी होंगी।14.2 किलो वाला गैर रियायती रसोई गैस सिलिंडर अब तक 916.50 रुपये में उपलब्ध था। अब इसके लिए 976.50 रुपये भुगतान करना होगा। इसकी कीमत 60 रुपये बढ़ाई गई है।
इसी तरह से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलिंडर 1,590.00 रुपये में मिलता था। अब इसके लिए 1,681.00 रुपये चुकाना होगा। इसकी कीमत में 91 रुपये की वृद्धि की गई है। अक्टूबर में प्रति सिलिंडर रसोई गैस सब्सिडी अब 465.17 रुपये मिलेगी। अब तक यह राशि 408.11 रुपये मिल रही थी।
रियायती रसोई गैस सिलिंडर
पुरानी कीमत – 916.50 रुपये
नई कीमत – 976.50 रुपये
पुरानी सब्सिडी – 408.11 रुपये
नई सब्सिडी – 465.17 रुपये
बढ़ोतरी – 60 रुपये
कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत
पुरानी कीमत – 1,590.00 रुपये
नई कीमत – 1,681.00
बढ़ोतरी – 91 रुपये
Comments are closed.