सिटी पोस्ट लाइव : 1 अप्रैल से बिहार में घरेलू उपयोग के रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPC Cylinder) की कीमत में आंशिक रूप से 10 रुपये तक की राहत दी गई है. अब 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत 917.50 रुपये से घटकर 907.50 रुपये हो गयी है. पांच किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी कमी हुई है. इसकी कीमत तीन रूपए पचास पैसे तक कम हुई है जिससे सिलेंडर 339.00 रुपये से घटकर 335.50 रुपये हो गया है. व्यावसायिक उपयोग वाले सिलेंडर में कोई राहत नहीं मिली है. ये सिलेंडर 109 रुपये तक महंगे हो गये हैं.
19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1810.00 रुपये से बढ़ाकर 1854.00 रुपये कर दिए गए हैं. 47.5 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत भी 4519.50 रुपये से बढ़कर 4629.00 रुपये कर दी गई है.गैस सिलेंडर की नयी दरें एक अप्रैल से प्रभावी हो गयीं हैं.गौरतलब है कि पूरे देश में इन दिनों लोग रसोई गैस के साथ ही डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से खासे परेशान हैं.ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमतों में और इजाफे से महंगाई की मार और भी ज्यादा बढ़ गई है.
Comments are closed.