City Post Live
NEWS 24x7

टीवी, फ्रिज, आभूषण, फुटवियर, टायर्स हुए महंगे, सरकार ने बढ़ा दी है कस्टम ड्यूटी

केंद्र सरकार ने 19 वस्तुओं पर बढ़ा दी कस्टम ड्यूटी, आज रात से महंगे हो जायेंगे ये आइटम

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

टीवी, फ्रिज, आभूषण, फुटवियर, टायर्स हुए महंगे, सरकार ने बढ़ा दी है कस्टम ड्यूटी

सिटी पोस्ट लाइव :पेट्रोल डीजल की महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक और बुरी खबर है.करंट अकाउंट डेफिसिट की समस्या से पार पाने के लिए अब केंद्र सरकार ने कई जरुरी चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दिया है. अब महंगाई डायन और भी सतानेवाली है. रोजमर्रा की कई चीजें बुधवार की रात से महँगी हो गई हैं. केंद्र सरकार ने देश में आयात किये जाने वाले 19 सामानों पर कस्टम ड्यूटी अचानक बढ़ा दी है. टीवी, फ्रिज, आभूषण, फुटवियर और टायर्स पर अब कस्टम ड्यूटी ज्यादा लगेगा .इन आइटमों पर  बेसिक कस्टम ड्यूटी को 2.5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है. इसके बाद इन आयातित वस्तुओं का मूल्य भी इसी अनुसार बढ़ जाएगा.

गौरतलब है कि देश में इन आइटम्स का सालाना लगभग 86 हजार करोड़ रुपए का आयात होता है. सरकार द्वारा इनके ऊपर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दिए जाने से आम लोगों के ऊपर बहुत भार बढ़ जाएगा. बुधवार शाम को वित्त मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.गुरुवार से इसका असर बाज़ार में दिखने लगेगा.

सरकार का कहना है कि उसने यह कदम बढ़ते करंट अकाउंट डेफिसिट की समस्या से उबरने के लिए उठाया है. सरकार की तरफ से ट्वीट कर उन वस्तुओं की जानकारी दी है, जिनपर कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई है. यह निर्णय बुधवार की आधी रात 12 से लागू हो चूका है.विपक्ष ने इस फैसले की निंदा की है. विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार करंट अकाउंट डेफिसिट  के नाम पर लोगों को लूटने की व्यवस्था कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.