दिवाली तक पटना में मिलने लगेगी सीएनजी, तैयारी अंतिम चरण पर
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना को वाहनों के प्रदूषण से बचाने के लिए सीएनजी यानि (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) दिवाली तक मिलने लगेगी. इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चूका है. इसके लिए तीनों सार्वजनिक तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम व भारत पेट्रोलियम का गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) के बीच सीएनजी स्टेशन शुरू करने को लेकर समझौता हो चुका है. मिली जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप ऑटो केयर (रुकुनपुरा), ऋतविक पंप (बेली रोड, सगुना मोड़ के पास), सिटी फ्यूल (दीदारगंज), भारत पेट्रोलियम के सिवांग पेट्रोल पंप (बाईपास) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सोनाली पंप (जीरो माइल) में सीएनजी स्टेशन खुलना है. इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. अगामी नवंबर महीने से पटना में भी सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) मिलने लगेगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. हालांकि पहले चरण में राजधानी के पांच पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा शुरू होगी.
ईन ईलाकों में रहनेवाले लोग गैस कनेक्शन के लिए पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें गेल इंडिया के नाम पर 354 रुपये का चेक या बैंक ड्राफ्ट बनाकर तैयार रहें. संबंधित क्षेत्रों में गेल इंडिया की मार्केटिंग टीम खुद आपसे समपर्क करनेवाली है. गेल इंडिया की मार्केटिंग टीम के अनुसार उसने राजधानी में कनेक्शन देने की प्रारंभिक कार्रवाई शुरू कर दी है.
Comments are closed.