City Post Live
NEWS 24x7

नीतीश कुमार आज करेंगे सुखाड़ और बाढ़ की समीक्षा,वीसी के जरिये लेगें जानकारी

सीएम प्रखंडवार बारिश, फसल के आच्छादन की जानकारी जिलों से विडियो कोंफेरेंसिंग के जरिये लेंगे.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को राज्य के सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सुखाड़ के साथ बाढ़ की विस्तृत जानकारी लेंगे. एक अणे मार्ग स्थित संवाद भवन से होने वाली विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में सीएम जिलावार धान, मक्का समेत अन्य खरीफ फसल की रोपनी, वर्षा को स्थिति, किसानों को मिल रहे डीजल सब्सिडी, बिजली की उपलब्धता आदि की जानकारी लेंगे.उम्मीद है कि आज सीएम किसानों के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.

कृषि विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन, लघु जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभाग ने पूरा डाटा तैयार किया है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीएम प्रखंडवार बारिश और फसल के आच्छादन की जानकारी लेंगे. यदि किसी प्रखंड में भी सुखाड़ या बाढ़ की वजह से फसल की क्षति हुई है तो वैसे किसानों के लिए कोई राहत का निर्णय ले सकते है.

फिलहाल राज्य के 33 जिले औसत से 50 प्रतिशत कम बारिश की समस्या से बाहर हो चुके हैं. ऐसे जिलों में अब सुखाड़ की समस्या नहीं रही. अब भी सहरसा में 69 प्रतिशित, खगड़िया में 49 प्रतिशत वैशाली में 64 प्रतिशत, सारण में 54 प्रतिशत कम बारिश की स्थति बनी हुई है.पूरे राज्य में अब तक 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. अब तक राज्य में कुल 502.4 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए जबकि 378 मिली मीटर ही हुई है. .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.