City Post Live
NEWS 24x7

केंद्र उद्योग लगाने में मदद करे, बिहार देगा 1 हजार एकड़ जमीन: नीतीश कुमार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी साथ ही साथ कहा है कि राज्य में फूड प्रोसेसिंग, गारमेंट्स, टैक्सटाइल, लेदर गुड्स, मेडिकल इलेक्ट्रिकलस एवं अन्य उद्योगों की प्रबल संभावना है. अगर केंद्र सरकार पहल कर कोई उद्योग लगवाने में मदद करे तो राज्य सरकार 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने को तैयार है.

प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नीतीश कुमार ने कोरोना से बचाव के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी साथ ही साथ बिहार के लिए भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम को बताया कि गाईडलाइन का बिहार ने अक्षरश: पालन किया है. नीतीश कुमार ने बताया कि आज के दिन में हर दिन 10 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है जिसे जल्द ही 20 हजार प्रतिदिन करने की योजना है.

अभी तक 36 हजार आइसोलेशन वार्ड हैं जिसे बढ़कर 50 हजार करने की योजना है. नीतीश कुमार ने यह भी जानकारी दी कि बिहार के करीब 21 लाख मजदूर जो बाहर फंसे थे उन सब के खाते में 1-1 हजार रुपये दिया गया है. नीतीश कुमार में पीएम के सामने कई प्रस्ताव रखे. पीएम के साथ चर्चा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने भविष्य की रणनीतियों के तहत प्रस्ताव रखते हुए बताया कि मनरेगा में 100 से बढ़ाकर 200 दिन मजदूरी कार्य की जरूरत है ताकि लोगों को ज्यादा रोजगार मिल सके. उन्होंने मनरेगा के तहत 6 करोड़ अतिरिक्त मानव दिवस सृजन की स्वीकृति की मांग भी की.गौरतलब है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने मनरेगा को कृषि से जोड़ने की मांग की है ताकि किसानों को बिनालागत के मजदुर मिल जायेगें और मजदूरों को काम मिल जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.