…तो फ्री हो जाएगा ट्रेन में मिला आपका खाना, आईआरसीटीसी ने पम्पलेट जारी कर दिया है
सिटी पोस्ट लाइवः संपर्क क्रांति, वैशाली, गरीब रथ एवं स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों में आपको मिलने वाला खाना फ्री भी हो सकता है अगर पेंट्री कार वाले एक गलती कर दें तो..। दरअसल आईआरसीटीसी ने एक पम्पलेट जारी किया है कि अगर ट्रेन आपको खाना मिलता है और उसका बिल नहीं मिलता है तो वो खाना फ्री माना जाएगा। फिलहाल पम्पलेट बिहार संपर्कक्रांति में लगाया गया है.अब बहुत जल्द ही वैशाली, गरीब रथ एवं स्वंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में लगाया जायेगा.आईआरसीटीसी अधिकारियों के अनुसार अक्सर रेल यात्रियों की ऑनलाइन शिकायत होती है कि उनसे पेंट्रीकार कर्मी खाना का अधिक बिल ले रहे है.
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर आईआरसीटीसी द्वारा यह नयी व्यवस्था लागू की गयी है. अब ट्रेन में बैठे रेलयात्री अगर रेस्टोरेंट से ऑनलाइन बुकिंग कर अपना मनपसंद खाना मंगवाते है तो खाना के साथ बिल नहीं मिलता है तो ऐसे में रेलयात्री अपना निःशुल्क मानेगें और कोई बिल पेमेंट नहीं करेंगे.
वहीं बताया जा रहा है कि ट्रेनों के पेंट्रीकार में भी यात्रियों को खाना-नाश्ता का रसीद नहीं मिलने पर खाना मुफ्त माना जायेगा. इसको लेकर अभी वैशाली एक्सप्रेस एवं गरीब रथ एक्सप्रेस के सभी कोचों में आईआरसीटीसी द्वारा पंपलेट लगा दिया जाएगा. साथ ही पंपलेट के माध्यम से रेलयात्रियों को यह जानकारी दी जायेगी कि पेंट्रीकार कर्मी व किसी वेंडरों को टिप नहीं दे.
Comments are closed.