City Post Live
NEWS 24x7

नेपाल आना-जाना हुआ आसान, 19 महीने बाद शुरू हुई बस सेवा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने नेपाल के लिए स्थगित बस सेवा फिर से बहाल कर दी है। पहले दिन पटना और गया से बीस-बीस यात्री नेपाल गए। वहीं, नेपाल से गया और पटना आने वाली बसों की सभी सीटें भरी हुई आईं। कोरोना के चलते बिहार नेपाल बस सेवा बंद कर दी गई थी। मांग को देखते हुए बिहार नेपाल बस सेवा को फिर शुरू किया गया है।

दिवाली के दिन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक ने यात्रियों के सुविधा हेतु इसे दोबारा झंडी दिखाई है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रभारी पदाधिकारी (विधि) अरविंद कुमार ने बताया कि मार्च-2020 से बंद पड़ी बस सेवा को 19 महीने बाद शुरू किया गया है। फिलहाल निगम की ओर से यह सेवा बोधगया-पटना-काठमांडू तथा पटना-जनकपूर के बीच चलेगी।

बता दें कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष 20 फरवरी से नेपाल के काठमांडृ व जनकपुर के लिए बस सेवाओं को बंद कर दिया गया था।  हालांकि नेपाल सरकार की ओर से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई थी। कागजी खानापूर्ति के कारण बिहार से चलने वाली बसों का आदेश एक-दो दिन विलंबित हो गया था।  पटना और बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए प्रतिदिन दो बसें तथा पटना से जनकपुर के लिए प्रतिदिन एक बस चलेगी

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.