City Post Live
NEWS 24x7

पटना-पुणे स्पाइस जेट की फ्लाइट आज से शुरू, यात्री नहीं मिले तो जेट की उड़ान रद्द

पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलने के कारण  देर रात पुणे जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : पर्याप्त संख्या में यात्री नहीं मिलने के कारण  देर रात पुणे जाने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट का परिचालन रविवार से बंद कर दिया गया है.अब  इसके बदले 2 जुलाई से नई फ्लाइट पुणे के लिए शुरू करने की घोषणा की गई है. उधर स्पाइस जेट ने रविवार से दो विमान शुरू कर दिया है. पहला विमान मुंबई-पटना-पुणे, जबकि दूसरा विमान दिल्ली-पटना-दिल्ली के बीच होगा. स्पाइस जेट का विमान एसजी 376 सुबह 6.20 बजे मुंबई से उड़ान भरेगा और सुबह 9 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से यह सुबह 9.55 बजे पुणे के लिए उड़ान भरेगा और दोपहर 12.25 बजे पुणे पहुंचेगा. वहीं स्पाइस जेट का विमान संख्या एसजी 8144/8145 दिल्ली से दोपहर 2.50 बजे उड़ान भरेगा और शाम 4.30 बजे पटना पहुंचेगा. पटना से शाम 5.05 बजे उड़ान भरेगा और शाम 6.15 बजे दिल्ली पहुंचेगा.

पटना से पुणे के लिए स्पाइस जेट ने नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है. अधिकारिक सूचना  के अनुसार स्पाइस जेट की पुणे की फ्लाइट एसइजे 376 ने रविवार को निर्धारित समय सुबह 9.55 बजे से 15 मिनट पहले ही उड़ान भरी. वहीं दूसरी ओर, पटना एयरपोर्ट से ही रविवार को स्पाइस जेट ने दिल्ली के लिए अतिरिक्त फ्लाइट (संख्या 8144) शुरू कर दी. इस फ्लाइट ने भी दिल्ली के लिए शाम 05:05 के निर्धारित समय से दस मिनट पहले ही प्रस्थान किया.लेकिन विमान कंपनियों से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि ये सेवायें तभी जारी रह पाएगीं जब प्रयाप्त संख्या में पुणे के लिए यात्री मिलेगें. अगर एक दो महीनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई तो सेवा रद्द की जा सकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.