पटना में अभी भी जारी रहेगा बिस्कोमान की तरफ से प्याज की बिक्री.
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के डीएम कुमार रवि ने पटना जिला प्रशासन द्वारा बिस्कोमान द्वारा स्टॉल लगाकर प्याज बेचे जाने पर रोक लगाए जाने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि गाँधी मैदान के पास बिक्री केन्द्र होने से ट्रैफिक नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था में परेशानी हो रही थी. उन्होंने कहा ट्रैफिक नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से बिस्कोमान को दुसरे जगह पर बिक्री केन्द्र शुरू करने और वहां पर बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.
कुमार रवि ने कहा कि प्याज बिक्री केन्द्र इस प्रकार से खोला जाय, कि एक ही जगह पर अत्याधिक भीड़ इकट्ठी नहीं हो. इसके साथ ही बिक्री केंद्र से रोड ट्रैफिक को बाधा नहीं हो तथा रोड ट्रैफिक से लाईन में खड़े लोगों को कठिनाई नहीं हो.उन्होंने कहा कि ट्रक को रात में ही मुख्य सड़कों से अन्लोड कर निकाल लिया जाय तथा दिन में ट्रैफिक व्यवस्था में दिक्कत नहीं हो. खरीदारों के लिए सुचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. ऐसे ही स्थलों का बिक्री के लिए चयन किया जाय जहाँ पार्किंग और भीड़ प्रबंधन की पर्याप्त व्यवस्था हो.
पटना के डीएम ने कहा कि बिस्कोमान गाँधी मैदान के पास प्याज खरीदने के लिए महिलाएँ लाईन में खड़ी रहती हैं. उनके साथ बच्चें भी रहते है.महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिस्कोमान को समुचित सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
Comments are closed.