रिलायंस की 41वीं वार्षिक आम बैठक में लांच हुआ जिओ फ़ोन 2,कीमत सिर्फ 501 रुपये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाईव :रिलायंस की 41वीं वार्षिक आम बैठक में लांच हुआ जिओ फ़ोन 2,कीमत सिर्फ 501 रुपये. रिलायंस की 41वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में जियो कंपनी ने फीचर फोन को लेकर बड़ी घोषणा की हैं. रिलायंस जियो के प्रमुख मुकेश अंबानी ने गुरुवार को RIL के 41वें एजीएम को संबोधित करते हुए जियो फोन 2 को लॉन्‍च करने की घोषणा की. वहीं घोषणा में कंपनी ने कहा कि अब ग्राहक अपना वर्तमान स्‍मार्टफोन एक्‍सचेंज कर मात्र 501 रुपये में जियो फोन खरीद सकते हैं.

 

 

कामनी ने जियो फोन 2 के फीचर्स के बारे में बात करते हुए बताया कि इस फोन में 4जी सपोर्ट, 2.4 इंच की डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. इसके  साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. आपको बता दें कि इस फोन की बिक्री 15 अगस्त 2018 से शुरु होगी और इसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन जियो फोन को 500 रुपये के साथ वापस करके इस फोन को खरीदा जा सकेगा. इस फोन की खास फीचर्स  वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई है. इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Share This Article