City Post Live
NEWS 24x7

महंगाई की मार : सुधा दूध तीन रुपये तक हुआ महंगा, 11 नवम्बर से दिखेगा रेट में बदलाव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : देश में महंगाई अपने चरम पर है. पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों ने खाद्य पदार्थों के दामों को बढ़ा दिया है. इसका सीधा असर आम लोगों की जेबों पर दिख रहा है. जिस चीज की कीमत कुछ महीने पहले 30 रूपये थी आज उसकी कीमत 40 रूपये तक हो चुकी है. इस मौसम में वैसे तो प्याज के दामों में आग लगती थी, लेकिन अब तो प्याज क्या हरी सब्जियों से लेकर दूध और पनीर में भी आग लग गई. बिहार में सुधा ब्रांड का दूध प्रति लीटर तीन से चार रुपये तक महंगा हो गया है. सुधा दूध की ये नई कीमतें दो दिन बाद यानी 11 नवंबर से लागू हो जाएंगी. जानकारी के मुताबिक बिहार में दूध की कुल खपत में सुधा दूध की हिस्सेदारी लगभग 60 फीसदी है, ऐसे में इस महंगाई से बड़ी आबादी प्रभावित होगी.

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लि. (कम्फेड) की ओर से विधिवत रूप से मंगलवार को बढ़ी कीमत की घोषणा कर दी जाएगी. कम्फेड से मिली जानकारी के अनुसार किसानों की लंबे समय से मांग रही है कि उन्हें दूध की दी जाने वाली कीमत में बढ़ोतरी की जाये। इसी के मद्देनजर कीमत बढ़ाई जा रही है. वृद्धि के साथ ही किसानों को अधिक कीमत दी जाने लगे लगेगी. बताते चलें दूध के साथ पनीर के कीमतें भी बढाई जाएगी. आधा लीटर के पैकेट पर दो रुपये की वृद्धि की गई है. सुधा ने अपने अन्य उत्पादों की कीमत भी बढ़ाई है. सुधा पनीर का 200 ग्राम का पैकेट पांच रुपये महंगा हो गया है, हालांकि दही और घी की कीमतें नहीं बढ़ायी गई हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.