सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में हुए सैकड़ों करोड़ के राईस मिल घोटाले में इन्फोर्समेंट डाईरेक्टोरेट (ED )ने बड़ी कारवाई कर दी है.ईडी ने दिल्ली से इस घोटाले के एक मुख्य आरोपी जगदम्बा फूड कंपनी का मालिक देवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. राइस मिल घोटाला में कंपनी के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.गौरतलब है कि बिहार में हुए 600 करोड़ से ज्यादा के राइस मिल घोटाला में अब तक एक हजार से ज्यादा एफआईआर दर्ज किये गये हैं. सरकारी धान-चावल को बेचकर कई राइस मिल मालिक रातों-रात करोड़पति बन गए.
गौरतलब है कि खाद्य निगम से धान लेने के बाद उसे चावल बनाकर सरकार को देने की जगह आरोपी मिल मालिकों ने उसे बाजार में बेच दिया.एक झटके में सरकार का करोड़ों रुपये लूटकर उसे रियल एस्टेट में छुपाने के लिए लगा दिया.गौरतलब है राज्य खाद्य एवं आपूर्ति निगम ने मिल मालिकों को धान दिए. इसके बदले मिल मालिकों को 67 फीसदी चावल निगम को लौटाना था. करोड़ों का धान लेने के बाद कुछ मिल मालिकों को निगम को ठेंगा दिखा दिया. इसे लेकर 2013 में निगम की ओर से विभिन्न जिलों के पुलिस थाने में आरोपी मिल मालिकों के खिलाफ मामले दर्ज कराए गए थे.
राज्य खाद्य निगम व अन्य एजेंसियां इंतजार करते रह गई और शातिर मिलर करोड़ों के चावल डकार गए. इनमें सबसे अधिक नालंदा जिले के चावल मिल मालिकों की जालसाजी सामने आई. इसके अलावा मुजफ्फरपुर, दरभंगा और अररिया के भी मिलर शामिल हैं.
Comments are closed.