बापू का सपना पूरा करते नजर आ रही हैं लखीसराय के रामपुर की महिलायें
सिटी पोस्ट लाइव : गांधी जी के खादी व कुटीर उद्योग का स्वप्न पूरा करते नजर आ रही हैं लखीसराय के रामपुर की महिलायें, जिन्होंने चरखे से सूत काटने का रोजगार अपनाया है. लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत में खादी कमीशन पटना के द्वारा ग्राम स्वराज संघ बरियारपुर मुंगेर के अधीनस्थ महिलाओं को स्वरोजगार अम्बर चरखा से सूत कटाई उपलब्ध कराया गया. इस रोजगार में करीब 50 महिला कार्य कर रही है. वही वहाँ के मुखिया कुंदन कुमार ने बताया की इस धागा उधोग से यहाँ के बेरोजगार महिलाओं को एक रोजगार मिल जाने से उनका घर परिवार काफी अच्छे तरीके से चल रहा है. कुमार ने बताया की धागा तैयार हो जाने के बाद सभी धागों को बुनकर के पास भागलपुर नौगछिया इस्लामपुर भेजा जाता है. करीब 1 महीने बाद बुनकर कपड़े तैयार करके देता है. तब यहाँ जो कार्य कर रही महिला हैं उस कपड़े की सिलाई करती हैं. महिलों को इस कार्य के लिये 5 से 7 हजार रूपये दिये जाते हैं और बहुत जल्द इन बने हुये कपड़ों को मार्केट में लाया जायेगा जो जीरो कार्बन के नाम से जाना जायेगा.
बता दें महिलाओं को रोजगार मिलने से बेहद न सिर्फ उनकी आमदनी का जरिया खुला है बल्कि उन्हें अपने हुनर को देश दुनिया तक पहुँचाने के एक बेहतरीन मौका भी मिला है. महिलाएं बताती हैं कि इस कपडे की क्वालिटी मार्किट के अन्य कपड़ों से बेहतर है. क्योंकि सूत निकलने का काम किसी बड़े मशीन से नहीं बल्कि छोटी मशीन से जो अपने हाथों से निकला जाता है. इससे धागे की सही गुणवत्ता पता लगती है. महिलाओं का कहना है कि बिहार सहित कई ऐसे गांव हैं जो इस कारोबार को करना चाहती है, लेकिन उन्हें सही मदद नहीं मिलती. यदि सही मदद मिले तो हम गांव की महिलाएं भी देश के विकाश में बराबर मदद कर सकते हैं.
अभिषेक कुमार की रिपोर्ट