City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 6 हजार ठेकेदार हुए डिबारमुक्त, अब डाल सकेगें टेंडर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बिहार के 6 हजार ठेकेदार हुए डिबारमुक्त, अब डाल सकेगें टेंडर.

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार के 6000 ठेकेदारों के काम पर लगी रोक हटा ली गई है. पटना हाईकोर्ट के आदेश पर ग्रामीण कार्य विभाग ने 6000 संवेदको के काम करने पर लगी रोक को हटा ली है. उन्हें अब डिबार मुक्त कर दिया गया है.हाईकोर्ट ने संवेदकों के डिबार होने पर सवाल उठाया था और सरकार को पूरे मामले की समीक्षा करने का आदेश दिया था इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग ने संवेदक को   डिबार मुक्त करने की अधिसूचना जारी कर दी है. अब यह सभी 6 हजार ठेकेदार किसी भी टेंडर में भाग ले सकते हैं.

दरअसल पिछले माह ग्रामीण सड़कों के रखरखाव में भारी गड़बड़ी मिली थी. ठेकेदारों ने सड़कें तो बना दी, लेकिन उसका रखरखाव सही ढंग से नहीं किया. इस वजह से सड़कें जर्जर हो गई थी.पूरे राज्य में करीब 21 हजार ग्रामीण सड़कों का निरीक्षण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया गया था. इनमें से 11 हजार सड़कों का सही रखरखाव न करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद निर्माण जुड़े करीब 6 हजार संवेदकों को टेंडर में भाग लेने से वंचित कर दिया गया था. विभाग के इस आदेश के खिलाफ संवेदक हाईकोर्ट चले गए. पटना हाई कोर्ट ने सरकार को समीक्षा का आदेश दिया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.