City Post Live
NEWS 24x7

नवादा में अभ्रक की खदान धंसने से 18 साल की लड़की की मौत हो गई है।

An 18-year-old girl has died after an illegal mica mine collapses in Nawada.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव –  नवादा में अभ्रक की अवैध खदान धंसने से 18 साल की लड़की की मौत हो गई है। वहीं चार मजदूर मलबे में दब गए हैं। युवती भी वहां मजदूरी कर रही थी। घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। खदान में फंसे चारों मजदूरों को निकालने की कवायद जारी है। हादसा नक्सल प्रभावित रजौली के हरदिया पंचायत में हुआ है।

 

जानकारी के अनुसार घटना भानेखाप अभ्रक खदान की है। पूरी तरह नक्सल प्रभावित व जंगली क्षेत्र होने की वजह से यहां पुलिस को पहुंचने के लिए भी सोचना पड़ता है। इसलिए अभ्रक की अवैध खनन का धंधा फलफुल रहा है। पुलिस की गाड़ी आने से पहले ही माफियाओं को भनक लग जाती है। वो सारा सामान लेकर जंगल में छिप जाते हैं।

 

इसी इलाके में 10 अप्रैल को खदान में विस्फोट होने के दौरान एक मजदूर का पैर-हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। उसे कोडरमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा गया था। इस मामले पर रजौली थाना से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है।

 

हादसे में मारी गई मृतका की पहचान सुअरलेटी निवासी 18 साल की चिंता कुमारी के रूप में हुई है। दबे हुए मजदूरों में एक भानेखाप निवासी चरका भुइयां है। इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अभ्रक की अवैध खुदाई की जाती है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.