सुशील मोदी ने किया सोनपुर मेला का उद्घाटन, भारी संख्या में पहुंचे हैं विदेशी पर्यटक
सिटी पोस्ट लाइव : विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला आज से शुरू हो चूका है. आज मेले का उदघाटन उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. आज से शुरु हो रहा यह मेला 32 दिनों तक चलेगा. इस मेले में विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं, इनके लिये अलग से रहने एवम सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.मेले में 250 मजिस्ट्रेट एवम 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. मेले के लिए 250 महिला पुलिसकर्मी भी लगाये गए है. इस मेले को पशु मेला के रूप में भी जाना जाता है, इसलिये भारी संख्या में पशुपालक अपने गाय, भैंस, घोड़ा, हाथी एवम अन्य जानवर लेकर आ चुके हैं.
उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हरिहर क्षेत्र में लगने वाला इस मेले का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्त्व है. एशिया के सबसे बड़े इस पशु मेले में हमारे देश की लोक परम्परा-संस्कृति की एक झलक मिलती है. देश ही नहीं बल्कि दुनिया के कोने कोने से यहाँ सैलानी आते हैं. इसबार भी भारी तादाद में विदेशी सैलानी पहुँच रहे हैं.उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बदलते जमाने के साथ मेले का स्वरूप भी बदला है लेकिन आज भी यह प्रासंगिक है. उद्घाटन समारोह के बाद मशहूर भजन सम्राट अनुप जलोटा ने अपने गायकी का जलवा बिखेरा.
हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर शुरू होने वाला सोनपुर मेला नवंबर से दिसंबर तक चलता है. लेकिन इस बार मेला 32 दिनों तक चलेगा. इस मेले में केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी सैलानी आते हैं. वैसे तो यह मेला एशिया के सबसे बड़े पशु मेले के रूप में विख्यात है. लेकिन यहाँ हर तरह कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. बदलते जमाने के साथ हाथी पालने का शौक खत्म सा होता जा रहा है. लेकिन मेले में हर साल सैकड़ों हाथी बिकते हैं. इसके अलावा गाय, बैल, भैंस और ऊंट की भी बिक्री होती रही है. लेकिन, इस बार मेले में हाथियों के आने की संभावना कम ही लग रही है. यह मेला सोनपुर से हाजीपुर में नदी किनारे कई किलोमीटर लंबा होता है. पिछले साल विदेशी पर्यटकों ने सरकार से मेले में हाथी लाने का आग्रह किया था. उसके बाद सिर्फ एक घंटे के लिए केवल एक हाथी ही लाया गया था. वन्य प्राणी अधिनियम 2003 के तहत हाथियों की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
Comments are closed.