मंगलवार को गांधी मैदान में होगा रावण वध, कल दोपहर दो बजे के बाद आमलोगों को मिलेगी एंट्री
सिटी पोस्ट लाइवः हर साल की तरह इस साल भी विजयादशमी के दिन पटना के गांधी मैदान में रावध वध का कार्यक्रम तय है। गांधी मैदान में आमलोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है लेकिन कल विजया दशमी के दिन गांधी मैदान में रावण वध देखने के लिए लोग प्रवेश कर सकेंगे। हर साल हजारों लोग पटना के गांधी मैदान में रावण वध देखने आते हैं। विजयादशमी के दिन आठ अक्टूबर को गेट अपराह्न दो बजे से गांधी मैदान का गेट खुलेगा।साढ़े चार से साढ़े पांच बजे तक गांधी मैदान में रावण वध कार्यक्रम होगा। 12 नंबर गेट से श्रीराम की सेना प्रवेश करेगी। एक नंबर गेट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत आला अधिकारी प्रवेश करेंगे। वहीं गेट नंबर 5, 7 और 10 से आम लोगों का प्रवेश होगा। विजयादशमी आठ अक्टूबर मंगलवार को अपराह्न दो बजे से ही गेट को खोल दिया जाएगा ताकि लोग समय से स्थान ग्रहण कर सकें। गांधी मैदान में असामाजिक तत्व सक्रिय नहीं हो इसके लिए सभी गेट पर सीसीटीवी कैमरा और सादे लिबास में पुलिस बल रहेंगे। मैदान में महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। 12 मजिस्ट्रेट और करीब पांच सौ पुलिसकर्मी मैदान की सुरक्षा में रहेंगे।
Comments are closed.