City Post Live
NEWS 24x7

रावण वध कार्यक्रम से BJP नेताओं ने बनाई दुरी, नहीं पहुंचे मोदी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रावण वध कार्यक्रम से BJP नेताओं ने बनाई दुरी, नहीं पहुंचे मोदी

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के गांधी मैदान में आज बुराई पर अच्छाई के प्रतिक रावन वध का कार्यक्रम संपन्न हो गया. रावन के साथ कुम्भकरण और मेघनाद का पुतला दहन हो गया. भगवान राम के धनुष से जैसे ही तरकश रावन पर चला रावण धू-धूकर जल उठा. पहले कुंभकरण और मेघनाद का दहन किया गया फिर रावन का. रावणवध को देखने के लिए गांधी मैदान में लाखों लोग पहुंचे थे.पूरा गांधी मैदान लोगों से पटा था. गांधी मैदान की सुरक्षा में सैकड़ों पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किये गए थे.

रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता पहुंचे थे.लेकिन सबसे ख़ास बात ये थी कि बीजेपी का कोई नेता नहीं पहुंचा. बीजेपी के किसी बड़े नेता के इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर लोग तरह तरह की अटकलें लगाते रहे.. डिप्टी सीएम सुशील मोदी की कुर्सी मंच खाली रही .सबके जेहन बस एक ही सवाल था क्यों बीजेपी नेताओं ने इस कार्यक्रम से दुरी बना ली.

रावणवध से पहले गांधी मैदान में रामलीला का मंचन हुआ.रावण वध से पहले श्रीराम, सीता का पूजन किया गया.रामलीला मंडली ने झांकी पेश की. रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण और उनकी पूरी सेना थी. गांधी मैदान में अशोक वाटिका और लंका दहन जैसे प्रसंग दिखाए गए. भगवान राम के तीर चलाते ही रावण धू-धूकर जलने लगा और लोगों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.