सिटी पोस्ट लाइव :अगर आप बिहार का भ्रमण हेलीकाप्टर से करना चाहते हैं, तो आपकी ये इच्छा बहुत जल्द ठीक होनेवाली है.बिहार सरकार के पर्यटन विभाग (Bihar Tourism Department) की नई योजना के तहत राज्य सरकार हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने जा रही है.पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड (PPP Mode) में निजी कंपनियों के साथ पर्यटन विभाग करार करने जा रहा है.ये सबकुछ बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
पर्यटकों को अब बिहार सरकार हेलीकॉप्टर की सुविधा देने की योजना बना चुकी है.पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सुविधा देने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा बनाई जा रही है. गया और राजगीर (Gaya and Rajgir) में हर साल काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसे देखते हुए योजना की शुरुआत गया और राजगीर (Rajgir) से की जाएगी. पहले चरण में राजगीर और गया में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने के बाद दूसरे चरण में वाल्मीकिनगर में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. पर्यटन विभाग के अनुसार हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू होने से पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा.
पर्यटकों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने प्राइवेट हेलीकॉप्टर सेवा देने वाले कंपनियों के लिए EOI (एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट) जारी किया है. एक जून तक कंपनियां पर्यटन विभाग से जानकारी ले सकती हैं. जो भी कंपनियां इस योजना में शामिल होने के लिए तैयार होंगी उनके लिए EOI जमा करने की अंतिम तारीख 22 जून रखा गया है. सभी कंपनियों के EOI जमा होने के बाद 15 जुलाई तक करार होने की संभावना है.
Comments are closed.