City Post Live
NEWS 24x7

गया के कोटेश्वर धाम में हुआ दशहरा महोत्सव का आयोजन, पवन के गीतों पर झूमे दर्शक

नीतू के गीत ‘आपन भक्तों से करेलू तू प्यार माई…’पवन सिंह की गीतों पट खूब झुमा मगध

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गया के कोटेश्वर धाम में हुआ दशहरा महोत्सव का आयोजन, पवन के गीतों पर झूमे दर्शक

सिटी पोस्ट लाइव : गया के कोटेश्वर धाम में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग तथा अनुमंडल प्रशासन की ओर से आयोजित बाबा कोटेश्वर नाथ दशहरा महोत्सव में बुधवार को भोजपुरी के लोकप्रिय गायक पवन सिंह ने धूम मचाया वहीँ  दशहरा महोत्सव के दूसरे दिन पंजाब की विख्यात सूफी गायिका डॉ ममता जोशी और बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने सबको झुमा कर रख दिया.

ममता जोशी ने जब ‘ छाप तिलक सब छीनी रे’ और ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गाना शुरू किया तो दर्शक झूम उठे.लोक  गायिका नीतू नवगीत ने अपने भक्ति गीतों से भी खूब रंग जमाया. उन्होंने  माई के चुनरी में देखो चंदा चमके सूरज दमके, तारा झिलमिल झिलमिल झलके, मां का रूप सुहावन बारा रे, झूलेली झुलनवा माई झूला झूले ना, पूजे दुनिया चरणीय तोहार माई बाटे महिमा तोहार हो अपार माई के भक्ति गीतों से सबको भक्ति के रंग से सरोबार कर दिया.

‘ आपन भक्तों से करेलू तू प्यार माई, लाली चुनरिया शोभे हो शोभे लाली टिकुलिया माई के भा्वे लाल रंगवा हो, शोभे लाली चुनरिया, शिव के बरतिया अइले गौरी के नगरिया सब रंग पियरे पियरे ना, मांगी ला हम वरदान ए गंगा मैया मांगी ले हम वरदान हे गंगा मैया गीतों पर भी खूब उन्होंने तालियाँ बटोरी.गायक आलोक चौबे ने हम्मा हम्मा और तेरे रश्के कमर सहित अनेक फिल्मी गीतों से युवा पीढ़ी का भरपूर मनोरंजन किया. गया के कोटेश्वर धाम की पावन भूमि कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग तथा अनुमंडल प्रशासन की ओर से हर साल  बाबा कोटेश्वर नाथ दशहरा महोत्सव मनाया जता है. इस महोत्सव में हजारों लोग जुटते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.