City Post Live
NEWS 24x7

आरा : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आरा : मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का मिला शव, पुलिस छानबीन में जुटी

सिटी पोस्ट लाइव : आरा में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का शव संदेहास्पद स्थिति में रेलवे ट्रैक से पुलिस को बरामद हुआ है। आरा रेल पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज सुबह टहलने निकले थे। इनके ही मोबाइल से पुलिस द्वारा फोन आया कि इनकी मौत हो गई है। लेकिन यह कैसे हुआ यह संदेहास्पद बना हुआ है।

पूरा मामला है बिहार के भोजपुर जिले के आरा रेलवे स्टेशन की जहाँ प्लेटफार्म नंबर 1 से डाउन लाइन पर एक युवक का शव रेल पुलिस को बरामद हुआ है। रेल पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि युवक की मौत रेल दुर्घटना में हुई है। लेकिन परिजनों के मुताबिक मौत की स्थिति संदेहास्पद बनी हुई है क्यों कि उनका कहना है कि यह घर से सुबह 5 बजे के करीब टहलने के लिए निकले थे। रेलवे स्टेशन की ओर कैसे और क्यों गए कुछ कहा नहीं जा सकता है। उनके सर में चोट का निशान है।

लगभग 45 वर्षीय मृतक की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला निवासी स्व०विक्रमादित्य सिंह के बेटे जुगानशु सिंह उर्फ गुड्डू के रूप में की गई है। जो कि एक निजी बिस्किट की कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर काम करता था। मृतक को बीपी की भी शिकायत वैगेरह रहती थी। चार भाइयों में मात्र गुड्डू ही जीवित थे। इससे पहले इनके 3 भाइयों की भी बीमारियों से आकस्मिक मौत हो गई थी। आरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर बी डी शर्मा के मुताबिक मृतक के सर में चोट है। शरीर की कुछ हड्डियां भी टूटी है। डॉक्टर ने बताया कि संभवतः यह रेल दुर्घटना ही है क्यों कि घुटने और कंधे में खरोंच है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.