सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर की है । चोरों ने सेवानिवृत्त सैनिक मुकेश कुमार के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात समेत नकदी की चोरी कर ली। पीड़िता रूपम कुमारी ने बताया कि उनका घर सर्वोदय नगर में है तथा उनके माता-पिता भी एनएच किनारे बने मकान में रहते हैं ।
बीती रात जब वह लोग विजयादशमी का मेला देखने के लिए अपने मायके के लोगों के साथ उनके घर तक गए थे उसी क्रम में चोरों ने सर्वप्रथम मेन गेट का ताला तोड़ दिया एवं दरवाजे को अंदर से बंद कर घर के सारे सामान बिखेर दिए एवं कीमती जेवरात तथा अलमीरा में रखे हुए नगद रुपए लेकर चंपत हो गए ।
जब रूपम कुमारी अपने घर पहुंची तो घर के सारे सामान को बिखरे देखा फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी । बाद में मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जाहिर है त्योहारों में चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है. घर के मालिक बाहर जाते हैं. इतने में चोर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे देते हैं.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट