150 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार, पुलिसकर्मियों को देने लगी रिश्वत
सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के हाथीदह थाना ने एक महिला को 150 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. दरअसल हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हाथीदह जंक्शन से ट्रेन से एक महिला शराब लेकर आने वाली है, सूचना के आधार पर उन्होंने एएसआई विष्णुदेव यादव और अन्य पुलिसकर्मियों को सघन जाँच के निर्देश दिये. इसी दौरान एक महिला दो बैग लिये पुलिस को देखते ही भागने लगी. जिसे पुलिस ने खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया.
महिला ने बताया कि उसका नाम लक्ष्मी देवी है और पति अजय महतो है, जो बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना के जगदीशपुर की रहने वाली है. और लंबे समय से बरौनी के किसी अजय पासी को डिलीवरी देती है. अजय पासी ही किंग पिन है जो दजर्नों महिलाओं से डिलीवरी लेता है.
महिला ने यह भी बताया कि ये सारे शराब झारखण्ड के जसीडीह से लाये जाते हैं. जिसमें बिहार राजकीय रेल पुलिस और आर पी एफ को पैसे देने पड़ते हैं. उसने यहां भी पुलिसकर्मियों को पैसे की पेशकश की. लेकिन सबसे अहम सवाल ये है कि महिलाओं पर पुलिस हाथ नही डालना चाहती. क्योंकि सभी थानों में आज भी महिला आरक्षी नही हैं. जिसका फायदा शराब माफिया लगातार उठा रहे हैं.
पटना ग्रामीण से रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.