संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
सिटी पोस्ट लाइव : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जहां पूरा देश लॉकडाउन है, वहीं इस लॉक डाउन में घरेलू हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे दुल्हीनबजार थानाक्षेत्र के भलुआं गांव का है. जहां एक महिला कविता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जानकारी पाकर पहुंचे मृतिका के पिता बिहटा थानाक्षेत्र के कोन्ही टोला निवासी दिनेश प्रसाद ने बताया कि पड़ोसियों के द्वारा जब सूचना मिली और जब मैं पहुँचा तो देखा कि मेरी बेटी का शव जमीन पर पड़ा है, जिसके बाद मैंने इसकी जानकारी दुल्हीनबजार थाना को दी. दुल्हीनबजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले आई है.
वहीं उन्होंने बताया कि एक दिन पूर्व मेरे दामाद व बेटी के बीच झगड़ा हुआ था, तथा जब जानकारी पाकर मैं भलुआं पहुंचा तो घर के सारे परिवार फरार थे. इसलिए शक के आधार पर मैंने दामाद, सास,ससुर व देवर को अभियुक्त बनाते हुए थाना में आवेदन दिया है. वही इस बाबत पोस्टमार्टमकर्ता पालीगंज अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला के गले पर बने निशान है. प्रथमद्रष्टया गला दबने से मौत हुई प्रतीत होती है. वही पूरे मामले पर पालिगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या या आत्महत्या ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे इलाके में छापेमारी कर रही है.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.