सिटी पोस्ट लाइव : हिलसा थाना क्षेत्र चमर बीघा गांव निवासी नाथून प्रसाद के पत्नी मनोरमा देवी की मौत वज्रपात से हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने मुआवज़े की मांग को लेकर घंटों हिलसा-चिकसौरा पथ चमरबीघा के पास सड़क जामकर प्रदर्शन किया. घटना की सूचना के बाद हिलसा पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. हिलसा थाना के पुलिस बब्बन चौधरी ने बताया कि जाम को छुड़ाने के बाद हिलसा पुलिस अपने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है.
वहीं, रेडी पंचायत के मुखिया सुबोध कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पाकर घटनास्थल स्थान पर पहुंचे. जहां 3000 का आर्थिक सहयोग दिया. साथ ही 20 हजार मुआवजा एवं सरकारी आपदा राहत कोष के तहत 4 लाख की राशि को दिलाने का प्रयास करने के लिए कहा। है. चमर बीघा गांव के जितेंद्र कुमार समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को ही महिला चमर बीघा गांव खेत से मुंग लाने गई थी. इसी दौरान तेज़ बारिश होने लगी और वज्रपात हुई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी खोजबीन जारी था और गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो महिला का शव खंधा में शव पाया गया.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट
Comments are closed.