City Post Live
NEWS 24x7

मनीष कश्यप की मदद क्यों कर रहे थे बड़े नेता?

यूट्यूबर मनीष से EOU की पूछताछ में खुलासा, पटना के ऑफिस से मिले कई डिजिटल एविडेंस.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले का फर्जी विडियो बनाकर वायरल करनेवाले यूट्यूबर मनीष कश्यप से आर्थिक अपराध ईकाई की टीम पूछताछ कर रही है.इस पूछताछ के दौरान मनीष कश्याप की मदद बिहार के बड़े नेताओं द्वारा किये जाने का खुलासा हुआ है.आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की पूछताछ मनीष ने एक के बाद एक कई राज खोले हैं. तमिलनाडु प्रकरण में जिस तरह के फर्जी वीडियो उसने वायरल किए थे, उसके पीछे किन लोगों ने साथ दिया? इस सवाल का जवाब मनीष कश्यप ने दिया है.

पर्दे के पीछे रहकर एक बड़े राजनेता मनीष कश्यप की मदद कर रहे थे. काफी दिनों से दोनों एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में थे. मनीष ने उस राजनेता का नाम भी EOU को बता दिया है.इनके अलावा कुछ और लोग भी हैं, जो फर्जी वीडियो बनाने और उसे वायरल करने में मनीष की मदद कर रहे थे. अब EOU के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि मनीष कश्यप की मदद करने वाले राजनेता का मकसद क्या है? वो क्यों फर्जी वीडियो को वायरल करवाने में लगे हुए थे? कहीं राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं चल रही थी?

मनीष कश्यप ने कबूल किया है कि तमिलनाडु मामले में फर्जी काम किया. फर्जी वीडियो को वायरल किया. आगे से ऐसी गलती नहीं करने का उसने कमिटमेंट भी किया है. कई लोग इस यूट्यूबर को आर्थिक तौर पर मदद पहुंचा रहे थे. इनमें कुछ राजनीति से जुड़े लोग भी हैं. अब EOU इन सब की कुंडली खंगालेगी. साथ ही मनीष कश्यप का मददगार बनने के पीछे का मकसद भी तलाशेगी.पूछताछ में जब मनीष कश्यप से कई क्लू मिले तो EOU ने उसके ऑफिस को खंगाला.
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में आज EOU की टीम मनीष कश्यप के ‘सचतक’ के ऑफिस गई. टीम ने इसके ऑफिस को पूरी तरह से सर्च किया.

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के दौरान कई तरह के डिजिटल एविडेंस टीम के हाथ लगे हैं. और भी कई वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर शेयर किए जाने के सबूत मिले हैं. ये वीडियो किस तरह के हैं? इस बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है.आज मनीष कश्यप को EOU की टीम कोर्ट में पेश करेगी. वहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है.दूसरी तरफ पटना में मौजूद तमिलनाडु पुलिस ने भी मनीष कश्यप को रिमांड पर लेने की तैयारी कर ली है. संभावना है कि रिमांड मिलते ही तमिलनाडु पुलिस अपने साथ ले जाएगी. तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप के ऊपर दो FIR दर्ज है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.