City Post Live
NEWS 24x7

VIDEO-आखिर मजहब के नाम पर हमारे पुश्तैनी रिश्ते को क्यों लग रहे हैं घुन्न और जंग

मधेपुरा के बिहारीगंज इलाके में एक समुदाय के लोगों ने कांवरियों को बोलबम बोलने से रोका

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव : बिहारीगंज से बाबा वारुणेश्वर स्थान में जलार्पण करने जा रहे श्रद्धालु, जो बोलबम-बोलबम के जयकारे लगाते हुए जा रहे थे, जैसे ही वे हथिऔंधा के मुस्लिम इलाके पहुंचे की मुसलमानों ने उन्हें रोक दिया। रोकने के बाद कड़ी हिदायत दी कि इस इलाके में यह नारा और जयकारा नही लगा सकते हो। उन्होंने धमकी दी कि हमारे इलाके में जो भी नारा लगाएगा उसे जान से मार देंगे। यह बात जंगल में लगी आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। आसपास के गाँव के लोग पहले जमा हुए और मुस्लिम भाईयों को प्यार और मिल्लत से समझाने का प्रयास शुरू किया। बहुत सारे मुस्लिम जयकारे के पक्ष में थे लेकिन कुछ सरफिरों को यह कबूल नहीं था। इसी दौरान किसी ने पुलिस-प्रसासन को इसकी सूचना दे दी। भारी संख्यां में पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौका ए वारदात पर पहुँच गए।

इलाके लोगों ने सारी बातों से अधिकारियों को अवगत कराया। उस इलाके के मुस्लिम और हिन्दू दोनों के सुर एक थे कि हमें एक दूसरे की आस्था का सम्मान करना चाहिए। मजहब कभी बैर करना नहीं सिखाता है। पुलिस अधिकारी ने मुख्य बबाली मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार कर लिया जिसका मुस्लिम समुदाय ने कोई विरोध नहीं किया। उसका दोष जाहिर था और मुस्लिम भाईयों ने भी उसे समझाने का प्रयास किया था लेकिन वह अपनी मतान्ध जिद पर अड़ा था। अब हालात काबू में और स्थिति पूरी तरह से शांत है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? महानगर से कस्बों तक हमारी मिल्लत, प्रेम, प्यार, भाईचारा, सहकार, सहयोग और पुश्तैनी रिश्ते में आखिर क्यों दरार आ रही है? क्यों रिश्ते में खटास आ रहे हैं? क्यों रिश्ते में जंग और घुन्न लग रहे हैं? किसी को गलकर जाना है, तो किसी को जलकर जाना है। सुपुर्दे खाक से कोई नहीं बचने वाला है। आइए ना हम हिन्दू, बनें, ना मुस्लिम, सिख और ईसाई बनें, हम सभी मिलकर सिर्फ हिंदुस्तानी बनें। सभी मिलकर मिल्लत और भाईचारे की ऐसी ईबारत लिखें जिसे दुनिया देखे।

मधेपुरा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.