City Post Live
NEWS 24x7

आखिर 2 साल से लापता पुलिसकर्मी कहाँ है : धरती निगल गयी या फिर आसमां ले उड़ा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

आखिर 2 साल से लापता पुलिसकर्मी कहाँ है : धरती निगल गयी या फिर आसमां ले उड़ा

सिटी पोस्ट लाइव, स्पेशल : सहरसा जिला मुख्यालय के नया बाज़ार के रहने वाले पुलिसकर्मी आनंद कुमार मिश्रा बीते 2 वर्षों से लापता हैं। उनका कोई सुराग अभी तक किसी को नहीं लग सका है। आनंद कुमार मिश्रा बिहार के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना में पुलिस बल में कार्यरत थे। वे 31 जनवरी 2016 से लापता हैं। परिवार के सदस्यों के मुताबिक बीमार रहने के कारण उन्होंने अपने पास के तमाम लंबित कांडों की फाईल को अपने किसी अन्य सहयोगी पुलिसकर्मी को सौंपने के लिए घर से निकले थे। लेकिन वे जो एकबार घर से निकले,लौटकर फिर वापिस घर नहीं आये। वे जिस थाना थाना में पदस्थापित थे, उस थाना के अधिकारियों के मुताबिक वह कभी उस थाने में पहुँचे ही नहीं।

परिवार को इस बड़ी बात की जानकारी तब मिली जब उन्हें नोटिस के जरिए यह जानकारी दी गयी की अगर आनंद कुमार मिश्रा अपनी सेवा में नहीं लौटे, तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा। सरकार से मिले नोटिस के अनुसार आनंद कुमार मिश्रा अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। उनके द्वारा फिर से नौकरी ज्वाइन नहीं किये जाने की स्थिति में उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। घर वालों की मानें तो, उस समय तक कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण, कोई मोबाइल फोन लेने में वे सभी असमर्थ थे। इसलिए लापता आनंद कुमार मिश्रा से वे संपर्क नहीं कर पाए।लापता सिपाही की पत्नी ने कहा कि इस दौरान परिवार का पालन करना और बेटियों की पढ़ाई की भी जिम्मेदारी थी, जिसके कारण संपर्क करना भी मुश्किल था।

लोगों से कर्ज लेकर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के जनता दरबार में भी पीड़ित परिवार न्याय की आस लेकर गुहार लगा चुका है, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। बीते कल 21 नवम्बर को सहरसा दौरे पर आए मुख्यमंत्री से मिलने की बड़ी उम्मीद लिए यह परिवार, सभा स्थल पहुंचकर इंतजार करता रहा। लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी। किसी ने इस परिवार के सदस्यों को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया। जाहिर तौर पर एक पुलिस वाले का गायब होना कई सवाल खड़े करता है। जो पुलिस किसी भी त्योहार में अपनी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है, उसके गायब होने पर विभाग की तरफ से विभागीय करवाई का नोटिस आता है।

हद की इंतहा है कि जो पुलिस कर्मी पिछले 2 साल से लापता है उसकी खोज-खबर लेने की जगह उसके परिवार को नोटिस भेजा जाता है। परिवार को अभी भी न्याय की आस है। परिवार के सदस्यों का कहना है की पुलिसकर्मी आंनद कुमार मिश्रा को अभी भी खोजने का प्रयास किया जाए। साथ ही उनकी पत्नी का कहना है की बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए। जानकारी के मुताबिक लापता पुलिसकर्मी की अंतिम पोस्टिंग पिपरी बाजार लखीसराय में थी।मामला बेहद गंभीर है। इस मामले में लखीसराय पुलिस के बड़े अधिकारियों के अलावे राज्य मुख्यालय के बड़े अधिकारियों को भी संज्ञान लेना चाहिए। आखिर आनंद कुमार मिश्रा यूँ लापता होकर गए कहाँ?

सहरसा से संकेत सिंह की स्पेशल रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.