सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, जब एक पति ने अपनी बेटी की शादी अधेड़ के साथ करवाने पर विरोध किया तह उसकी पत्नी ने उसकी हत्या ही कर डाली. यह घटना जिले के कटरा थाना इलाके के बंधपूरा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान संतोष शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, इस पूरे घटना के बारे में संतोष शर्मा के पिता राम लखन ठाकुर के द्वारा बताया जा रहा है कि, संतोष शर्मा 16 जुलाई से ही गायब था और इसकी वजह पति-पत्नी के बीच उनकी बेटी की शादी थी.
दरअसल, संतोष शर्मा की बेटी का प्रेम संबंध अपने रिश्ते की एक बहन के देवर के साथ जिसका उम्र करीब 35 से 40 साल था. वहीं, उसकी बेटी का उम्र करीब 14 से 15 साल था. दोनों के रिश्ते को लेकर उसकी मां को कोई भी नाराजगी नहीं थी. लेकिन, पिता संतोष शर्मा इस रिश्ते का विरोध करता था. जैसा की लड़की की मां इस रिश्ते से सहमत थी तब मां ने दोनों की शादी गुपचुप तरीके से करवा दी लेकिन, जब पिता को यह बात पता चली तब पिता ने इसका विरोध किया और अपनी बेटी की विदाई नहीं होने दी.
वहीं, इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को भी मिल गयी. जिसके बाद गांववालों द्वारा पंचायत बुलाई गयी. जिसके बाद पंचायत ने शादी का विरोध किया और संतोष शर्मा के परिवार पर 50 हजार का जुर्माना ठोक दिया. इस मामले को लेकर संतोष काफी परेशान रहने लगा. साथ ही उनका कहना था कि, इस मामले को लेकर लगातार दोनों (पति-पत्नी) के बीच तनातनी बनी रही.
वहीं, 16 जुलाई को वह गायब हो गया और 18 जुलाई की शाम को उसका शव घर के पीछे गड्ढे में मिला. अपने बेटे की हत्या करने का आरोप राम लखन ठाकुर ने अपने बेटे की पत्नी पर लगाया है. वहीं, पुलिस को भी इस मामले की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी.
Comments are closed.