मोतिहारी : हम पुलिस वाले हैं, पीटने का लाइसेंस है हमारे पास
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,बिहार की पुलिस को लाख देवदूत बताते रहें और पुलिस वालों को लोगों के दिल जीतने की नसीहत देते रहें लेकिन फिर से बेताल उसी डाल पर आकर बैठ ही जाएगा ।ये पुलिस वाले आदमखोर हैं और कभी भी सुधरने वाले नहीं हैं ।मोतिहारी में कोरोना बन्दी के दौरान पुलिस की ज्यादती से परेशान कर्मियों ने जमकर हंगामा किया है ।मोतिहारी जिला के केसरिया नगर पंचायत के कर्मियों ने केसरिया नगर थाना के मुख्य द्वार पर कूड़ा फैलाकर हंगामा किया है ।
कर्मियों का कहना है कि डीएम और सरकार के आदेश के पालन के दौरान पुलिस लाठियों से उनकी पिटाई कर रही है ।पुलिस कर्मियों को नगर पंचायत के ये कर्मी,डीएम के आदेश पत्र और अपना पहचान पत्र दिखा भी दिखा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी,उनकी पिटाई की जा रही है ।केसरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों के साथ-साथ कार्यालय कर्मी के साथ भी पुलिस लगातार दूर्व्यवहार कर रही है ।पुलिस की कार्रवाई से परेशान नगर कर्मियों ने आज केसरिया थाना के मुख्य द्वार पर ट्रैक्टर से कूड़ा लाकर फैला दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है ।
केसरिया नगर पंचायत के कर्मी का कहना है कि जिला प्रशासन के आदेश पर राशन वितरण कराने जाने के दौरान,केसरिया नगर पंचायत कार्यालय के द्वार पर ही केसरिया थानध्यक्ष ने लाठियों से उनकी पिटाई की ।इस दौरान डीएम के आदेश और पहचान पत्र को दिखाने के बाद भी पिटाई कार्यक्रम चलता रहा । यही नहीं,पुलिस कर्मियों के द्वारा,प्रतिदिन सफाई कर्मियों की पिटाई और दुर्व्यहार किया जाता है,जिससे इन कर्मियों के बीच खासा आक्रोश है ।
सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.