बाढ़ में वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की गोली मारकर हत्या.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल से एक बड़ी अपराधिक वारदात की खबर आई है.बाढ़ बाजार समिति के पास शनिवार को अपराधियों ने वार्ड पार्षद को दिन दहाड़े गोलियों से भून डाला. पार्षद की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी ने देसी कट्टा और दो गोली मृतक के नजदीक ही छोड़कर फरार हो गए. सूचना पाकर मौके वारदात पर पहुंची बाढ़ थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला बता रही है.

वार्ड नंबर 22 के वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा (57) बाजार समिति के पास से गुजर रहे थे. इसी क्रम में बाइक से आए दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दी.इस फायरिंग में वार्ड पार्षद परमानंद सिन्हा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने देसी कट्टा और दो गोली मृतक के पास ही छोड़ दिया और बाइक से फरार हो गए.घटना की सूचना मिलने के बाद बाढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आसपास के लोगों ने बताया कि परमानंद सिन्हा ने वार्ड नंबर 22 से चुनाव जीता था.

 

इस शूट आउट की वारदात को लेकर तनाव कायम है.लोग दहशत में हैं.लोगों का कहना है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.दिन दहाड़े सरेआम हत्यायाएं हो रही हैं.  बाढ़ थाना के प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार मामला आपसी चुनावी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

TAGGED:
Share This Article