सिटी पोस्ट लाइव : न्याय के मंदिर में महिला के साथ अन्याय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । यह वीडियो पूर्णिया के गणेशपुर पंचायत के सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी द्वारा महिला को पिटाई करने और अभद्र व्यवहार करने का है । हालांकि वीडियो जिनके द्वारा वायरल किया गया है उन्हीं के द्वारा उस महिला को न्याय दिलाने के लिए सरपंच के घर लाया गया था । और पुरानी रंजीश में फंसाया गया ।
दरअसल मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है और एक नाबालिक लड़की को पंचायती में सरपंच पति के द्वारा एग्रीमेंट पर साइन नहीं करने के एवज में पिटाई की जा रही है और वहीं पर पंचायत के न्याय मित्र भी उन्हें इस बात के लिए दबाव बना रहे हैं । घटना के बाद पीड़ित पक्ष के द्वारा सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी को बुलाकर उनके साथ मारपीट भी की गई । इस बाबत कृत्यानंद नगर थाने में सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी ने मामला दर्ज कराया है ।
वही पीड़ित महिला ने st sc थाने में मामला दर्ज कराया है घटना के बाद सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिन के द्वारा यह वीडियो बायरल किया गया वही उस लड़की को भगाने के आरोपी है और मेरे पास फैसला कराने के लिए लाए थे । जबकि साइन नहीं करने पर महिला पर दवाव बनाने के लिए भी उन्हीं के द्वारा गया था । सरपंच पति सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि नाबालिक लड़की को बेटी समझकर एक दो थप्पड़ जरूर मारा लेकिन उनके साथ विश्वासघात किया गया है ।
पीटीएन मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह
Comments are closed.