City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों में हिंसक झड़प

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : सड़क हादसे में मौत के बाद पुलिस और ग्रामीणों में हिंसक झड़प

सिट पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा एनएच 31 को जाम कर सड़कों पर आगजनी भी की. मामला नगर थाना क्षेत्र के अमरदीप चौक के समीप की है. बताते चलें कि बीती रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंकौल में हर्रख निवासी विवेक कुमार की एक ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भी करवाया, लेकिन आज एकाएक लोग उग्र हो गए और सुबह से सड़क पर शव को रखकर आवागमन ठप्प कर दिया एवं सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने दर्जनों गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. आलम यह रहा कि जब स्थिति को नियंत्रित करने पुलिस मौके पर पहुंची तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर भी रोरे बाजी की तथा पुलिस को खदेड़ दिया.

इस दौरान कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका विभिन्न निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. प्रदर्शनकारी इतने उग्र थे कि मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों के भी मोबाइल छीन लिए तथा उनसे भी हाथापाई की. बाद में पुलिस ने भी बल प्रयोग कर किसी तरह प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. प्रदर्शनकारियों की तरफ से गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है लेकिन पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है. तकरीबन 4 घंटे सड़क जाम रहने के बाद फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.