पंचायत चुनाव के बीच हिंसा और प्रतिशोध के मामले जारी, प्रचार कर लौट रहे मुखिया प्रत्याशी पर की फायरिंग
सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में पंचायत चुनाव जारी है. लेकिन, इस बीच हिंसा से जुड़े मामले भी थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार पंचायत चुनाव के लिए उतरे उम्मीदवारों के साथ घटनाओं से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच खबर छपरा जिले से सामने आई है जहां, एक मुखिया प्रत्याशी पर फायरिंग की गयी. मुखिया प्रत्याशी की पहचान जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी स्वर्गीय जवाहर राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में हुई है.
वहीं, इस घटना के बारे में घायल सोनू कुमार राय की बहन पुतुल देवी का कहना है कि, तरैया प्रखंड के माधोपुर 24 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. इसी सिलसिले में वह प्रचार करने गए थे. कल देर रात जब प्रत्याशी अकेले ही घर लौट रहे थे तभी कुछ अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद सोनू की हालत गंभीर हो गयी. किसी तरह आनन-फानन में इलाज के लिए पहले तो स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
लेकिन, स्वास्थ्य केंद्र में उसकी हालत को ज्यादा गंभीर देखते हुए छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया. बता दें कि, सोनू कुमार को पेट में गोली लगी है. इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप का माहौल हो गया है. इस घटना की सूचना पाते ही पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गयी है. हालांकि, फायरिंग किसके द्वारा और किस मनसूबे से की गयी, यह अब तक सामने नहीं आय है. फिलहाल, पुलिस ईद घटना की छानबीन में जुट गयी है.
Comments are closed.