पटना : चोरी के आरोप में रातभर ग्रामीणों ने की पेड़ से बांधकर दो चोरों की पिटाई
सिटी पोस्ट लाइव : पटना के रानीतालाब थानाक्षेत्र में एक बार फिर लोगों ने कानून को अपने हांथो में लेते हुए दो चोर की जमकर पिटाई कर दी और रात भर दोनों को पेड़ से बांधकर बंधक बनाये रखा। घटना रानीतालाब थानाक्षेत्र के पकरंधा गांव की है। बताया जाता है कि दानापुर में पढाई करने वाले धीरज कुमार और नितेश कुमार शुक्रवार की देर रात रानीतालाब के पकरंधा गांव पहुंचे और एक घर में घुसने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच ग्रामीणों की नजर दोनों पर पड़ गई, फिर क्या था ग्रामीणों ने दोनों को धर दबोचा और जमकर पिटाई कर दी।
ग्रामीणों ने धीरज और नितेश को एक ही रस्से से पेड़ के सहारे बांध दिया और दोबारा पिटाई की। इतने पर भी ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने दोनों को रात भर बंधक बनाये रखा और सुबह रानीतालाब पुलिस को इसकी सुचना दी। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों के चंगुल से रिहा कराया और अपने कब्जे में लेते हुए रानीतालाब थाना ले आई। फ़िलहाल इस मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। वहीँ पकडे गए धीरज और नितेश का कहना है कि वो किसी से मिलने पकरंधा गांव पहुंचे थे लेकिन ग्रामीणों ने शक के आधार पर पकड़कर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुटी है।
निशांत कुमार की रिपोर्ट