पटना के स्कूल का डायरेक्टर धमकी देने का विडियो वायरल.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में एक प्राइवेट स्कूल के डायरेक्टर का विडियो वायरल हो रहा है. इस विडियो में डायरेक्टर अपने एक हाथ में रायफल और दुसरे हाथ में पिस्टल के साथ धमकी देते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बाइपास के दर्शन विहार में सेंट्रल स्कूल का डायरेक्टर पी के दर्शन (30) अपने स्कूल के पास की जमीन को लेकर कुछ लोगों को धमकी देते नजर आ रहे हैं.वो ये खाते हुए नजर आ रहे हैं कि मैं तुझे नहीं मारूंगा तू खुद अपनी मौत मरेगा. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी स्कूल डायरेक्टर को हिरासत में लिया है.

खबर के अनुसार शराब के नशे में धुत दर्शन विहार में सेंट्रल स्कूल का डायरेक्टर पी के दर्शन होली पर लोगों को धमकाने के लिए पिस्टल और राइफल निकाल दी. शराब के नशे में धुत डायरेक्टर ने लोगों को हथियार दिखा कर डराने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बाइपास थाने को दी.सूचना मिलते ही बाइपास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और डायरेक्टर को अपनी हिरासत में लिया. पिस्टल और राइफल को जब्त कर लिया है. पुलिस इस मामले में छानबीन की बात कह रही है.

लोगों ने बताया कि स्कूल के पास ही उनकी जमीन है. उसी को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. वो जमीन से हटने के लिए कहता है. उसका कहना है कि हमारी जमीन से उसका रास्ता रुकता है. लेकिन वो जमीन हमारी है. होली के दिन भी वो शराब पीकर आया. उसके एक हाथ में रायफल थी और दूसरे में पिस्टल आकर धमकी देने लगा. मेरे पत्नी के साथ भी गलत व्यवहार करने लगा. उठा ले जाने की धमकी भी दी.जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक आए दिन आरोपी डायरेक्टर हथियार दिखाकर धमकाने की कोशिश करता है.

Share This Article