City Post Live
NEWS 24x7

ट्रेन स्टाफ की तत्परता से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

ट्रेन स्टाफ की तत्परता से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में टला बड़ा हादसा

सिटी पोस्ट लाइव- आए दिन कोई न कोई रेल हादसे की ख़बरें सुर्ख़ियों में आते रहती है. कभी ट्रेन चालाक के लापरवाही से कोई बड़ी घटना घट जाती है तो कभी शार्ट सर्किट के कारण .कुछ ऐसा ही हादसा समस्तीपुर में होते-होते बचा है जहां अचानक वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक बोगी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इसके बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई. हालांकि ट्रेन के इलेक्ट्रीशियन और पैंट्रीकार कर्मियों की सूझ-बूझ से हादसा टल गया.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि ट्रेन के थ्री एसी के बी-1 बोगी में आग लग गई. इसके बाद आग फैलने के अंदेशे के बीच यात्रियों में हड़कम्प मच गया. हालांकि ट्रेन स्टाफ ने तत्परता दिखाई और जल्दी ही आग फैलने से रोक दिया गया. इसके बाद यात्रियों के जान में जान आई. बताया जा रहा है कि ये सहरसा से समस्तीपुर के रास्ते नई दिल्ली को जाती है. घटना बेगूसराय से पहले ही तेघड़ा और बछवाड़ा स्टेशन के बीच है. हालांकि समस्तीपुर स्टेशन को इसकी सूचना दी गई, लेकिन स्टेशन पर इसका कोई रिस्पांस नहीं लिया गया.

बता दें कि रेलवे भारत का सबसे बड़ा यातायात का साधन है. यहाँ लोग बड़ी संख्या में इससे यात्रा करते हैं. बीते कई वर्षों में कई दुर्घटनाएं घटी हैं जिससे बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह गौर करनेवाली है कि हरेक हादसों के बाद रेल मंत्रालय की ओर से मुआवजे की घोषणा कर पल्ला झाड लिया जाता है .परन्तु इस समस्या की समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाते हैं.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.