City Post Live
NEWS 24x7

राजनीति के अपराधीकरण की पराकाष्ठा, नेता निकला लूटेरा गैंग का सरगना

वैशाली जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर निकला लुटेरा गिरोह का सरगना, साथियों संग लूटा था बैंक.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

राजनीति के अपराधीकरण की पराकाष्ठा, नेता निकला लूटेरा गैंग का सरगना

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में राजनीति का अपराधीकरण किस मुकाम पर है इसका एक ताजा उदाहरण सामने आया है.बिहार के  वैशाली जिला परिषद का उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर द्वारा लूटेरा गैंग चलाये जाने का खुलासा हुआ है. मोतिहारी  पुलिस ने अन्तरजिला बैंक लुटेरा  गिरोह का भांडाफोड़ किया है.इस गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि यहीं नेता है. पुलिस  के मुताबिक, आरोपी जिला परिषद उपाध्‍यक्ष पंकज ठाकुर बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों को अपने कार से लाकर चकिया में छोड़ा था.

पुलिस ने गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों ने पूर्वी चम्पारण के चकिया बाजार के बंधन बैंक में हथियार के दम पर लूट कांड को अंजाम दिया था. अपराधियों ने बैंक से करीब 10 लाख 94 हजार रुपये लूटा था. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने बैंक के गार्ड के हथियार को भी नष्‍ट कर दिया था. अपराधियों ने 13 सितम्बर को घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद से पुलिस कई बार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.

मोतिहारी के एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि वैशाली जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर बैंक लूट के बाद अपराधियों को साथ लेकर कोलकाता चला गया था. गिरफ्तार अपराधियों को मात्र 20 हजार रुपये देकर सारा पैसा खुद पंकज ठाकुर ने रख लिया था. चकिया के डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.पूछताछ के दौरान पंकज ठाकुर का नाम सामने आया.एसपी के अनुसार इस लूट कांड में शामिल बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पंकज अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गौरतलब है कि पंकज ठाकुर पर दर्जनों लूट के मामले दर्ज हैं लेकिन अभीतक वह पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.