सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों से अब तक कई बार भूमि विवाद से जुड़ी खबरें सामने आई है. वहीं, विवाद में हुई मारपीट के बाद लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इसी क्रम में खबर वैशाली जिले से सामने आई है जहां, जमीन विवाद को लेकर ही दो पक्ष आपस में भिड़ गए और इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद करीब 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. यह मामला जिले के रामपुर असुरार गांव की है. इस मामले के बारे में बताया जा रहा है कि, जमीन नापी को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ.
जिसके बाद दोनों के बीच जबरदस्त मारपीट की. साथ ही इस दौरान धारदार हथियार और लाठी डंडे से प्रहार किया गया. वहीं, इस घटना के बाद सभी घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, इस घटना की सूचना भगवानपुर थानाक्षेत्र के पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच के लिए मौके पर पहुंची. खबर की माने तो, पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Comments are closed.